Saturday , July 27 2024

SRM UNIVERSITY : टीचर्स व स्टूडेंट्स संग कर्मचारियों ने किया महादान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को डिपार्टमेंट ऑफ़ एक्सटेंशन सर्विसेज, 1090, एनसीसी एवं एनएसएस इकाई ने रक्तदान शिविर आयोजित किया।एसजीपीजीआई, लायंस क्लब के साथ मिलकर लगे इस शिविर में विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. (डॉ.) नीरजा जिंदल समेत 27 विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया। वहीं विश्वविद्यालय के 100 विद्यार्थियों ने ब्लड सम्बन्धी जाँच भी कराई।

कार्यक्रम के उद्घाटन मौके पर उपस्थित कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) डीके शर्मा ने कहाकि विश्वविद्यालय परिवार समय-समय पर इस तरह का सामाजिक कार्य करता रहता है। यह कैंप इसी कड़ी में एक प्रयास है। उन्होंने कहाकि रक्तदान करना एक पुण्य का कार्य है। मौका मिलने पर सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे जरुरत पड़ने पर किसी की जान बचाई जा सके।

कार्यक्रम की संचालिका एवं विश्वविद्यालय की क्लब कोऑर्डिनेटर डॉ. वीना सिंह, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अरुण कुमार सिंह, एनसीसी कोऑर्डिनेटर निलेश मिश्रा व डॉ. नैंसी गुप्ता, 1090 कोऑर्डिनेटर इं. रोहित सिंह, स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर कुमार दिव्यांशु, प्रज्जवल सिंह, अथर्व राज चौहान, आयुष वर्मा सहित स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।