Friday , January 10 2025

धमाकेदार प्रस्तुतियों संग भावना राय चुनी गईं “मिस फेयरवेल”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय अलीगंज में विज्ञान वर्ग के तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। विज्ञान द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की लगभग 100 छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अपने नैसर्गिक गुणों का प्रदर्शन किया। गीत, नृत्य और गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को अभिव्यक्त किया। समारोह में भावना राय को “मिस फेयरवेल”, सारिका शुक्ला को फर्स्ट रनर अप, कृतिका सिंह को सेेकेेण्ड रनर अप चुना गया।

इसके अतिरिक्त भावना राय को मिस खिलाड़ी, आयुषी सिंह को मिस रोल मॉडल, कृतिका सिंह को प्रिटी स्माइल, खुशी अस्थाना को मिस ठुमकेश्वरी, अंशिका सिंह को मिस चारमिंग, कनीज फातिमा को मिस हार्डवर्कर और आयुषी सिंह को मिस म्यूजिकल चेयर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं को अपनी प्रतिभाओं को संवर्धित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।