Saturday , January 11 2025

बाल निकुंज : गर्ल्स विंग प्राइमरी सेक्शन के 247 मेधावियों का हुआ सम्मान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के प्राइमरी सेक्शन का “मेधावी सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के कुल 247 मेधावियों को कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल और  प्रधानाचार्या भगवती भंडारी ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

मेधावियों में कक्षा -3 की सुकृति महापात्रा 99.44 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ब्रांच टॉपर बनी। कक्षा-2 की अनुष्का यादव ने 99.02% अंक प्राप्त कर द्वितीय, कक्षा-5 की शिवानी महापात्र ने 97.81% अंक प्राप्त  कर तीसरा, कक्षा-2 की आरोही ने 97.79% अंक प्राप्त कर चौथा और कक्षा-5 की अदिति वर्मा ने 97.44% अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान हासिल किया। जिन्हें “प्लैटिनम अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

वहीं 24 बच्चों ने भी 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपना  जज्बा कायम रखा आए। माता-पिता एवं गुरूओं का मान बढ़ते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया। जिन्हें “डायमंड अवार्ड” से नवाजा गया। कार्यक्रम में इंचार्ज, अध्यापक अध्यापिकाएं तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।