Saturday , January 11 2025

बाल निकुंज : डे बोर्डिंग शाखा के 260 मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज विद्यालय मोहिबुल्लापुर डे बोर्डिग शाखा में रविवार को “मेधावी सम्मान समारोह–2024” का आयोजन किया गया। जिसमें केजी-2 से कक्षा-8 तक के 260 मेधावियों को प्रबंध निदेशक हृदय नारायण जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्राऔर प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रबंध निदेशक ने मेधावियों को उनकी क्षमता, ताकत एवं अभिरुचि पर ध्यान आकर्षित करते कहाकि यहां उपस्थित सभी मेधावी असाधारण प्रतिभा रखते हैं। यदि आप सभी माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए गुरुओं के सानिध्य में रहकर उनके दिशा निर्देशन में चलकर अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे तो भविष्य में आपको बड़ी से बड़ी सफलता अवश्य मिलेगी।

मेधावियों में कक्षा चार के सार्थक यादव ने 98% अंक हासिल कर ब्रांच टाप किया। जबकि कीर्ति यादव (कक्षा चार) ने 97% अंक प्राप्त कर द्वितीय, हेवा (कक्षा -1) ने 96% अंक प्राप्त कर तृतीय तथा युवराज सिंह (कक्षा सात) ने 93% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया।अन्य मेधावियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार का सम्मान बढ़ाया और कॉलेज का नाम रोशन किया।कार्यक्रम में भगवती भंडारी (प्रधानाचार्या गर्ल्स विंग), इंचार्ज, अध्यापक अध्यापिकाएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।