Saturday , January 11 2025

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के मेधावियों व विजेताओं को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम में वार्षिक परीक्षाफल वितरण  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राजेन्द्र बाबू (संपर्क प्रमुख, विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने माँ सरस्वती का पूजन व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उन्होंने परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों एवं विद्या भारती द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं प्रश्न मंच, खेलकूद के विजेताओं को ट्रॉफी और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहाकि जो मेधावी अखिल भारती खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजयी होंगे उनका 50 प्रतिशत शुल्क माफ किया जाएगा। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा तिवारी ने विद्यार्थियों को उनके स्वर्णिम जीवन का शुभाशीष दिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट्स, अभिभावक व टीचर्स मौजूद रहे।