Saturday , January 11 2025

महर्षि विद्या मंदिर : वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण संग मेधावियों को किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईआईएम रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरित किया गया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ शत-प्रतिशत उपस्थिति, स्वच्छता, खेलों में अच्छे प्रदर्शन, ओलिंपियाड एवं हिंदी विकास संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य नीलम सिंह एवं उप-प्रधानाचार्य आरपी तिवारी ने सभी मेधावियों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया।

प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि सभी बच्चे एक विशेष गुण के साथ जन्म लेते हैं। शिक्षक उन गुणों को पहचानकर उनमें निखार लाते हैं और वे बच्चे भारत का भविष्य बनते हैं। प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने कहाकि विद्यालय समाज का एक प्रतिरूप होता है और समाज समय के साथ बदलता है। हम भी समय के अनुसार शिक्षण पद्धतियों में बदलाव करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं सभ्य समाज निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हैं।