सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में कक्षा 12 के बच्चों का हुआ विदाई समारोह
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोजफ कालेज की सीतापुर रोड शाखा में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ कक्षा 12 के सहपाठियों को बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की शुभ-कामनाओं के साथ विदाई दी। साथ ही अनेक मनोरंजक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को भव्यता प्रदान की।

वहीं कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने आयोजित शो में मिस सेंट जोसेफ जिज्ञासा मिश्रा एवं मिस्टर सेंट जोसेफ यश मिश्रा, मिस इंटेलिजेंट तनिष्का शर्मा, मिस ऑलराउंडर कनिष्का दीक्षित, रनरअप 2 स्नेहा अवस्थी और रनरअप फर्स्ट का खिताब जानवी उपाध्याय को मिला। लड़कों में मिस्टर ऑलराउंडर मोहित पांडे, मिस्टर इंटेलिजेंट अच्युत त्रिपाठी, रनर अप 2 आयुष अवस्थी, रनर अप फर्स्ट अंश प्रताप सिंह चुने गए।


इस अवसर पर सेंट जोसेफ समूह प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। विदाई समारोह में निदेशक नम्रता अग्रवाल, प्रधानाचार्या अमिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, समरीन शफी, मनीष सिंह एवं शिक्षक एवं शिक्षकाएं मौजूद रही।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal