लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर – “क्यू” अलीगंज में नर्सरी से कक्षा पांच तक का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पूर्व IAS अधिकारी पीएन द्विवेदी के साथ प्रबंधक डॉ. शैलेश मिश्र, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्त, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने मेधावियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

परीक्षा में सम्मिलित कुल 468 बच्चों में 152 ने 90% से अधिक, 136 ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। प्री प्राइमरी में 100% अंको के साथ श्रीयान और प्राइमरी में ओम सिंह कुशवाहा ने 98.08% अंक प्राप्त कर टॉप किया। प्रबंधक डॉ. शैलेश मिश्र ने कहाकि बच्चों की यह अवस्था उनके जीवन का स्वर्णिम समय है। इसी समय बच्चे सबसे अधिक सीखते हैं। मंच संचालन आकांक्षा वर्मा ने किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने अतिथियों का परिचय कराने के साथ ही उनका स्वागत एवं सम्मान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal