Friday , January 10 2025

SRM : होली गीतों पर मस्ती संग दिया ये संदेश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इन्जीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट में इं. पंकज अग्रवाल (संस्थापक) एवं इं. पूजा अग्रवाल (सह संस्थापिका) की प्रेरणा से होली का रंगारंग भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक एवं पारम्परिक आयोजन किये गये।

कालेज के निदेशक प्रो. (डा.) भावेश कुमार चौहान ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी एवं उत्साह और जोश के साथ आपसी भेदभाव को भुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की प्रेरणा दी। समारोह में कालेज के डा. अतुल कान्त पीयूष, डाॅ. बाॅबी डब्लू लायल, डा. इन्दु प्रभा सिंह, इं. मयंक कुमार व अनूप कुमार द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं, फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन हाई-टी एवं निदेशक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।