Thursday , November 14 2024

“साँवरिया आपा होली तो खेला रे, फागणियो आय गयो…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित दो दिवसीय फागुन आयो रे कार्यक्रम के अंतिम दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्री श्याम परिवार के महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि रंगभरी एकादशी पर काफी संख्या में भक्तों ने दर्शन किया। मन्दिर मध्यरात्रि तक भक्तों के दर्शन के लिए खुला था। भजन गायक वाराणसी से कृष्णा दधीचि ने “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है…”, “साँवरिया आपा होली तो खेला रे, फागणियो आय गयो…”, “साँवरिया गिरधारी…” जैसे भजनों को प्रस्तुत किया।

सोनभद्र से आये संजीव शर्मा ने “उंगली पकड़कर के ले आया मुझे खाटू नगरी घुमाया मुझे…”, “श्याम ओ मेरे श्याम मैं तेरा लाडला…”, “माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही, तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िन्दगी..”, “जाके सिर पे हाथ म्हारे श्याम धनी को होवे है, बांको बाल न बांको होवे है…”, “कलयुग में बाबा का, घर घर बजे डंका, बड़ो बलकारी है…” जैसे भजनों को प्रस्तुत कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम भक्तों को प्रसाद में गुझिया, सेब, केला प्रसाद का वितरण किया गया। श्री श्याम होली उत्सव कार्यक्रम 25 मार्च को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमे मन्दिर सुबह से ही खोल दिया जाएगा। भक्तो के लिए दस कुंटल गुलाल, पांच कुंतल फूलो से होली खेली जाएगी। भक्तो को ठंडाई, गुजिया प्रसाद में वितरित किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल खन्नू, अनुराग साहू, वीरेंद्र अग्रवाल, सुधीर, सुधीश अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पंकज मिश्रा, आदित्य अग्रवाल, विजय अग्रवाल विकास अग्रवाल, रितेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।