Monday , November 25 2024

फेयरवेल पार्टी में NCC कैडेट्स ने मचाया धमाल, साक्षी बनी मिस फेयरवेल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त आचार्य गण ने सी सर्टिफिकेट में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिए। प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी ने एनसीसी कैडेट्स को उनके महाविद्यालय में निरंतर योगदान की सराहना की एवं एकता और अनुशासन की सराहना भी की। सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करने के पश्चात विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतिभाग करने हेतु आवाहन किया एवं अपने भविष्य को उज्जवल करने में एनसीसी किस तरह सहायक है यह भी समझाया।

इस अवसर पर एनसीसी विभाग की एसोसिएट NCC अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रतिमा शर्मा ने तीन वर्ष तक निरंतर एनसीसी में रहते हुए महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों तथा सामाजिक कार्यक्रमों इत्यादि में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने भविष्य में प्रगति के पथ पर अग्रसर होने हेतु उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर्स साक्षी सिंह चौहान मिस फेयरवेल और कैडेट अंजू एवं कैडेट दीक्षा रनर अप चुनी गयी। कैडेट माही वाजपेई ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर एनसीसी की प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभा किया। कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का समापन बड़े ही हर्षोल्लास एवं बधाई संदेश देते हुए किया गया।