Saturday , January 11 2025

ST. JOSEPH : कैनवास पर अपनी कल्पनाओं को उकेर नए सत्र का किया आगाज

– बच्चों के साथ शिक्षकों ने उकेरीे अपनी कल्पनायेें

– सेंट जोसेफ में उतरे तारे जमीं पर – कला महोत्सव के साथ नए सत्र की शुरुआत

– बच्चों के साथ शिक्षकों ने उकेरीे अपनी कल्पनायेें

– बच्चों और शिक्षकों ने अपनी कल्पनाओं को दिये इन्द्रधनुषी रंग

– मस्ती की पाठशाला में सराबोर हुए शिक्षक और बच्चे

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। वर्ष 2007 में आयी फिल्म तारे जमीं पर की परिकल्पना को सेंट जोसेफ समूह ने अपने अन्दर समाहित कर लिया। नये सत्र की शुरूआत सेंट जोसेफ में इसी क्रिया-कलाप से होती है। जिसमें सभी बच्चों के साथ शिक्षक व शिक्षिकाओं व प्रधानाचार्या ने अपनी कल्पनाओं को कैनवास पर उकेर कर रंगों से भरा।

सेंट जोसेफ विद्यालय समूह की राजाजीपुरम, सीतापुर रोड एवं रुचि खंड शाखा में तारे जमीं पर आर्ट मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्ले-वे से लेकर कक्षा 12 तक के सभी बच्चों के साथ उनके शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। साथ ही अपनी कल्पनाओं को रंगों के साथ पहचान दी। इस अवसर पर नन्हें मुन्नें बच्चों ने जमकर डांस किया भी किया और आर्ट मेला का भरपूर आनंद लिया।

सेंट जोसेफ समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने भी बच्चों के साथ कला महोत्सव का लुफ्त उठाया और कहा कि बच्चों में अनगिनत प्रतिभाये अर्न्तनिहित होती है। जिसको मंच प्रदान करना विद्यालय का कर्तव्य है। इसी प्रकार के क्रिया-कलापों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।