Saturday , January 11 2025

महर्षि विश्वविद्यालय : म्यूजिकल नाईट में जमकर मस्ती संग साझा की यादें

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्व छात्र मिलन समारोह खुशी की भावना से जगमगा उठा। समारोह ने बहुप्रतीक्षित एलुमनी मीट फिएस्टा 2024 की मेजबानी की। म्यूजिकल नाइट के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा और लोक गायक बंदा बैरागी ने धमाकेदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।

पूर्व छात्रों और संकाय सदस्यों की उपस्थिति के साथ, देर रात तक हंसी, नृत्य और साझा यादों से गूंजती रही, जो महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की जीवंत भावना का प्रतीक थी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अजीत सिंह के साथ कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव, महानिदेशक प्रो. ग्रुप कैप्टन डॉ. ओपी शर्मा, कुलपति प्रो. भानु प्रताप सिंह, महर्षि संस्थान के वित्त अधिकारी वरुण श्रीवास्तव, डॉ. सपन अस्थाना, डॉ. नीरज जैन, डॉ. तृप्ति अग्रवाल, डॉ. स्मिता मिश्रा, डॉ. अखंड प्रताप और गिरीश छिम्वाल सहित स्टूडेंट्स मौजूद रहे।