Monday , November 25 2024

राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को वितरित किया स्मार्टफोन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरकार की विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत गुरुवार को शाहमीना रोड स्थित राजकीय बालिका इण्टर कालेज में छात्राओं को स्मार्टफोन मिले। कौशल विकास के माध्यमिक शिक्षा प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत 136 छात्र-छात्राओं को एमएलसी मुकेश शर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये।

मुकेश शर्मा ने कहा कि आजादी के अमृत काल में विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने में डिजीशक्ति की प्रमुख भूमिका होगी। मुझे विश्वास है कि छात्र-छात्रायें इस स्मार्टफोन का सकारात्मक उपयोग कर देश को आगे बढ़ायेंगे। वरिष्ठ समाजसेविका बिन्दू बोरा ने कहाकि स्मार्टफोन प्रदान कर सरकार बच्चों को तकनीकि रूप से दक्ष बनाना चाहती है।

इस अवसर पर आईटीआई अलीगंज के प्राचार्य राजकुमार यादव, राजकीय बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्या निर्जला सिंह, बोरा पालीक्लिनिक कौशल विकास केन्द्र के परियोजना अधिकारी ऋषभ राज सिंह सहित विद्यालय की अध्यापिकायें और छात्रायें उपस्थित रहे।