Sunday , September 8 2024

विधायक डा. नीरज बोरा की पहल पर पूरी हुई किसानों की मांग, मिला आवंटन, खिले चेहरे


मोदी योगी सरकार किसान हितैषी : डा. नीरज बोरा

▪️एलडीए ने आवंटित किये चबूतरे

▪️महिला दिवस पर हुआ महिला कृषकों का सम्मान 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने किसानों को दुकान एवं चबूतरे आवंटित किये। शुक्रवार को सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई परिसर में आयोजित समारोह में विधायक डा. नीरज बोरा के हाथों 150 से अधिक किसानों को आवंटन पत्र वितरित किया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में इस दौरान कृषक महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहाकि मोदी योगी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ किसानों को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उनके हित में चबूतरा आवंटन का निर्णय लिया है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि किसानों की यह मांग कई वर्षों पुरानी और जायज थी जो आज पूरी हो रही है। दुकान और चबूतरों का आवंटन पत्र चरणबद्ध तरीके से वितरित होगा, जिसकी शुरुआत आज हो गई है।

उन्होंने किसानों से कहाकि यह चबूतरा आपके लिये आजीविका व कमाई का साधन बनेगा। अगर किसानों ने लालच में आकर इस चबूतरे को बेच दिया तो ऐसा लगेगा कि आपने अपना पूरा संघर्ष बेच दिया। डा. नीरज बोरा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जब कभी आपको मेरी जरूरत होगी मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने जानकीपुरम में नटवीर बाबा मन्दिर के पास किसानों के लिए टीन शेड बनवाने की भी घोषणा की।

भारतीय किसान यूनियन (अवध) के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहाकि चौदह साल के संघर्षों के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से पहले साढ़े आठ सौ और फिर 37 और अब 84 दुकानें किसानों को आवंटित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण के दौरान किसानों का मुआवजा बहुत कम मिला। भूस्वामी अपने ही खेतों में गारा मिट्टी करने को मजबूर हुए। आज उन्हें उनका हक देने का काम हो रहा है जिसके लिए वे आभारी हैं।

इस अवसर पर किसान नेता चन्द्रशेखर गुप्ता, मोहम्मद हलीम, कौशल सिंह, एलडीए कर्मी महेन्द्र सिंह, पार्षद प्रदीप शुक्ला, राघवराम तिवारी, राजकुमारी मौर्या, दीपक लोधी, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, सौरभ तिवारी, अंकुश बाजपेई, सत्यदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष रामशरण सिंह, रमन निगम, राकेश पांडेय, लवकुश द्विवेदी के साथ ही सतीश वर्मा, एसके गोपाल, नैमिष सोनी सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, किसान मौजूद रहे।

आवंटन पत्र पाकर खिले किसानों के चेहरे

आवंटन पत्र दिखाते हुए बटहा सबौली की अर्चना राजपूत ने कहा कि बहुत दिनों से इसकी आस लगी थी जो आज पूरी हुई। चबूतरा आवंटन से खुश खड़गपुर जागीर के चन्द्रकिशोर ने विधायक डा. नीरज बोरा और लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रति आभार जताया। खड़गपुर जागीर के ही भगवती प्रसाद वर्मा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने हम लोगों को बहुत सम्मान दिया है। वहीं विजय रावत ने कहाकि किसानों की मांग पूरी कर सरकार ने दिल जीत लिया है।

इन्हें मिले दुकान और चबूतरे

मुन्नी देवी, महमूदन, प्रेम लोधी, चन्द्रकिशोर, भगवती वर्मा, हरिश्चंद्र, रामप्यारी, रामदुलारे, माया, हेमलता, गया प्रसाद वर्मा, मीरा देवी, रामसागर, रामखेलावन, विनोद श्रीवास्तव, शिवशंकर, सीताराम, पप्पू, बाबूलाल, राजकुमार, छगेलू, मिठाईलाल, गरीबलाल वर्मा, नन्दकिशोर, छोटेलाल, अयोध्या प्रसाद लोधी, राजाराम, विन्ध्येश्वरी, वैष्णो देवी, रामचन्द्र, परमेश्वर, मुन्नी, जगाता, अंगनू, राम पाल, रामप्रसाद, श्रीकिशन, रामरती, त्रिलोकी, प्रभु देवी समेत सैकड़ों किसान परिवार को दुकान और चबूतरों का आवंटन पत्र मिला।