Saturday , January 11 2025

अंतरमहाविद्यालयी रोवर्स- रेंजर्स समागम ने छात्राओं ने जीती रेंजर्स चैंपियन ट्रॉफी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 5 से 7 मार्च तक आयोजित हुई अंतरमहाविद्यालयी रोवर्स- रेंजर्स समागम प्रतियोगिता में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज की रेंजर्स छात्राओं ने रेंजर्स चैंपियन ट्रॉफी जीतकर बाजी मारी। यह प्रतियोगिता नेशनल पीजी कॉलेज में आयोजित हुई थी। प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी के संरक्षण एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ. मीनाक्षी शुक्ला व सदस्य डॉ. सविता सिंह के नेतृत्व में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।

गणवेश प्रतियोगिता, मार्च पास्ट प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, प्राथमिक चिकित्सा, पुल प्रतियोगिता, फायर फाइटर प्रतियोगिता, स्किल ओ रामा प्रतियोगिता, रोल प्ले प्रतियोगिता व गांठ बंधन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान और ऑब्जरवेशन प्रतियोगिता, टेंट निर्माण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।