लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गुरुवार को महिला प्रकोष्ठ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में डॉ. पीके स्टालिन (डायरेक्टर, उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय) ने अपने व्याख्यान में फेमिनिस्ट अप्रोच के बारे में छात्राओं से चर्चा की। दूसरे सत्र की वक्ता प्रीति एमएम शाह (डायरेक्टर, बाला फाउंडेशन) ने एक्सीलरेट प्रोग्रेस पर प्रकाश डाला और छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि जेंडर सेंसिटाइजेशन हमारे समाज की आवश्यकता है और इसके बारे में बात होनी भी चाहिए, खास तौर पर शिक्षण संस्थानों में भी। कार्यक्रम की शुरुआत महिला प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनीता लाल ने किया। कार्यक्रम की आख्या डॉ. क्रांति सिंह ने प्रस्तुत की तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रद्धा द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण व छात्राओं ने प्रतिभाग किया।