लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत 5 दिवसीय लेक्चर सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस शनिवार को महिला अधिकार एवम अधिनियम विषय पर व्याख्यान के अवसर पर हाईकोर्ट की अधिवक्ता डॉ. बबिता सिंह (क्रिमिनल लॉ) एवम खुशबू सिंह (शासकीय अधिवक्ता) ने छात्राओं को महिला अधिकार एवम उनके अधिनियम के बारे बताया एवं उनके प्रश्नों का समाधान किया।

इस अवसर पर प्रो. विनीता लाल (महिला प्रकोष्ठ प्रभारी) ने कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रो. शरद कुमार वैश्य ने छात्राओं को महिला अधिकार के प्रति जागरूक होने एवं साथ ही समाज में घटित हो रही दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डा. श्रद्धा द्विवेदी ने किया। डॉक्टर पारुल मिश्र ने कार्यक्रम का संकलन एवं डॉक्टर क्रांति सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की 135 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal