Saturday , July 27 2024

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त केशव सभागार का लोकार्पण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हमारा देश विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और 2047 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य है। विकसित भारत बनाने के लिये विकसित सोंच व विकसित संस्कार की भी आवश्यकता है। सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बहुआयामी केशव सभागार के लोकार्पण समारोह में उक्त बातें बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहीं।

सभागार का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती यतीन्द्र, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र, क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र, प्रांत विचारक अवध कौशल, विद्यालय के प्रबंधक डा. शैलेश मिश्रा, प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। माँ सरस्वती पूजन, दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के उपरान्त छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना और श्रीगणेश वंदना “तेरी जय हो गजानन जी…” पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कोषाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों के घोषदल ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। सभागार का शिलान्यास हेमचन्द्र (क्षेत्रीय संगठन मंत्री) तथा प्रान्त प्रचारक कौशल के द्वारा 17 मई 2023 को किया गया था। एक वर्ष से कम समय में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस केशव सभागार का लोकार्पण किया गया है। 

लखनऊ के अग्रणी चिकित्सक वैज्ञानिक और विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. आरके गर्ग ने आये हुये अतिथियों सहित सभी का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस अवसर पर प्रशांत भाटिया, जेपी सिंह, दिनेश सिंह, रामजी सिंह, संजय (सह प्रान्त प्रचारक), सुनीत खरे, जयवीर सिंह, जय कृष्ण सिन्हा, अनिल, डॉ. महेन्द्र कुमार, अरविन्द जैन, अनुराग साहू सहित गणमान्य नागरिक, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और विद्यालय प्रबन्धतंत्र के सदस्य व आचार्य परिवार उपस्थित रहा।