Saturday , January 11 2025

महाविद्यालय में बीस सोलर लैम्प पोस्ट लगाएगी इनवेटिव पावर सोलुसंस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में इनवेटिव पावर सोलुसंस नई दिल्ली के साथ एक अनुबंध हस्ताक्षरित किया गया। अनुबंध के अनुसार संस्था महाविद्यालय में बीस सोलर लैम्प पोस्ट लगाएगी तथा उसका अनुरक्षण करेगी।

संस्था लैम्प पोस्टों पर सामाजिक शैक्षिक महिला सशक्तिकरण पर्यावरण आदि से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के ध्येय वाक्य लिखवाएगी। करार के अनुसार लैम्प पोस्ट पूरी तरह से निशुल्क होंगे। किसी भी प्रकार की देख रेख का ज़िम्मा संस्था का होगा। प्रारम्भिक चरण में अनुबंध दस वर्षों तक का है जिसे दोनों पक्षों की सहमति से बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर संस्था की ओर से अतुल कृष्णा, प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी, डाक्टर राजीव यादव, डाक्टर पूनम वर्मा तथा डाक्टर भास्कर शर्मा मौजूद रहे।