लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईआईएलएम इंस्टीट्यूट, लखनऊ ने मिनी स्टेडियम, गोमती नगर में इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिता ‘ज़ील’ का आयोजन किया। जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी की संरक्षण एवं डॉक्टर सविता सिंह (शारीरिक शिक्षा विभाग) के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नाकोत्तर महिला महाविद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्राओं ने शॉट पुट प्रतियोगिता महिला वर्ग में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते।
छात्राओं ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण और रजत पदक तथा भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता। खो खो प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में महाविद्यालय की टीम लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज को हराकर फाइनल में पहुंची। लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ फाइनल मैच में दूसरा स्थान हासिल किया। लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम ने 4×100 मीटर रिले रेस में भी रजत पदक जीता।