Thursday , November 14 2024

दादी नानी की कहानी में बच्चों ने जाना बांसुरी का राज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बच्चों की कल्पनाशीलता के विकास और नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देने के उद्देश्य से होने वाले दादी नानी की कहानी जीतेश की ज़ुबानी कार्यक्रम में बुधवार को बांसुरी का रहस्य कथा सुनायी गयी। लोक संस्कृति शोध संस्थान की मासिक श्रृंखला के तहत इस बार इंदिरा नगर के सर्वोदयनगर स्थित मेरेडियन स्कूल में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने कहानी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने कठिन वाक्यों के उच्चारण अभ्यास के साथ किया। कथा सत्र में एक युवक वंशी द्वारा प्रतिदिन शाम को चैन की बांसुरी बजाने, उस राज्य के राजा द्वारा बांसुरी का रहस्य पता करने के प्रयासों तथा अंत में वंशी की बांसुरी का राज बच्चों ने जाना। कल्पना के सागर में डूबते उतराते बच्चों ने वर्तमान को अच्छा बनाने, परिश्रम करने, परिस्थितियों का सामना करने, सच बोलने जैसी नैतिक मूल्यों की प्रेरणा ली। मेरेडियन स्कूल के प्रबंधक चैतन्य तिवारी ने कथा प्रस्तोता समूह का स्वागत किया तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास में कथा एवं कहानियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर लोक संस्कृति शोध संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी, लोक भाषाओं की प्रभारी आभा शुक्ला, पूनम मिश्रा एवं कौस्तुभ सहित विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।