Saturday , January 11 2025

Dover Boston School : मनमोहक प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध, रैम्पवॉक कर बिखेरा जलवा

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। कुर्सी रोड आधार खेड़ा स्थित Dover बोस्टन स्कूल का स्थापना दिवस बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अतिथियों कैप्टन अतुल्य दयाल (कैप्टन पायलट इंडियन नेवी), नीना दयाल (जर्नलिस्ट बुक राइटर फिल्ममेकर), एनके शर्मा की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बेबी शो एवं बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसकी कार्य योजना में विद्यालय प्रबंधिका अर्चना त्रिपाठी, प्रिंसिपल सुषमा श्रीवास्तव एवं विद्यालय के शिक्षक गणों का पूर्ण योगदान रहा।

विद्यालय अध्यापिका सरिता चौधरी, रागनी गुप्ता, सोनिका और आकांक्षा द्वारा बेबी शो में शामिल सभी प्रतिभागी बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए अलग-अलग तरह के खेलों की प्रतियोगिताओं को कराया गया। विजयी प्रतिभागियों को प्रिंसिपल ने पुरस्कार व सर्टिफिकेट वितरित किए।

अध्यापिका अलका श्रीवास्तव के निर्देशन में स्टूडेंट्स ने राजस्थानी होली, राधा कृष्ण नृत्य सहित अन्य मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रैम्पवॉक कर नन्हे मुन्नों ने जलवा बिखेरा। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए।

Healthy baby में विभोर शुक्ला, Active baby में वेद रॉय, Curly hair में रुद्रांश, Self Introduction में अथर्व मिश्रा, Rhyme recitation में रोशन गुप्ता ने बाजी मारी। वहीं आरुष वर्मा व नितेश यादव Master DBS और सिद्धी BABY DBS बने।

अध्यापिका अर्चना पांडे के नेतृत्व में जूनियर सेक्शन के बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पानी के बताशे, मोमोज, केक, देसी कटलेट, फ्रेंच फ्राई, भेलपुरी, पास्ता, चॉकलेट, पानी, अंकल चिप्स, पॉपकॉर्न सहित अन्य व्यंजनों के स्टॉल लगाए। विद्यालय अनुशासन में रिचा श्रीवास्तव, विकास शुक्ला तथा टोकन इंचार्ज अरुण यादव ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस समस्त कार्यक्रम का नेतृत्व प्रिंसिपल सुषमा श्रीवास्तव ने किया, जिसमें विद्यालय कार्य प्रभारी शिवानी गौतम का पूर्ण सहयोग रहा।