Monday , November 25 2024

पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज में आयोजित पांच दिवसीय रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर (प्रवेश एवं निपुण) का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं प्रार्थना के द्वारा हुआ। डॉ. सविता सिंह ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए सभी प्राचार्य, प्रशिक्षकों एवं प्राध्यापकों का अभिनंदन किया। प्राचार्य ने छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी सकारात्मक ऊर्जा के प्रयोग हेतु प्रेरित किया और रेंजर्स कैंप के सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की।

रेंजर्स प्रभारी डॉ. मीनाक्षी शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्घाटन के पश्चात प्रशिक्षक यूनिट लीडर विजय प्रसाद शर्मा एवं छाया कश्यप ने रेंजर्स छात्राओं को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना गीत, रेंजर्स के कर्तव्य एवं नियम का ज्ञान कराया गया। प्रथम दिवस रेंजर्स टोली का विभाजन एवं नामकरण करते हुए विशेष ताली अभ्यास कराया गया। मार्च पास्ट का अभ्यास करने के उपरांत रेंजर्स खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. कंचन लता, डॉ. राजीव यादव, डॉ. विशाखा कमल, डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. राहुल पटेल, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. उषा मिश्रा, डॉ. श्वेता भारद्वाज इत्यादि प्राध्यापकों एवं डॉ. भास्कर शर्मा, अमित राजशील ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।