Wednesday , January 22 2025

‘विकसित भारत @2047 की संकल्‍पना एवं एकात्‍म मानववाद’ विषय पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी 11 फरवरी को

वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की 56वीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर ‘विकसित भारत @2047 की संकल्‍पना एवं एकात्‍म मानववाद’ विषय पर राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी का आयोजन 11 फरवरी को ग़ालिब सभागार में पूर्वाह्न 10:30 बजे विवि के कुलपति डॉ. भीमराय मेत्री के अध्‍यक्षता में किया जाएगा। संगोष्‍ठी के मुख्‍य वक्‍ता राज्‍यसभा के पूर्व सदस्‍य डॉ. विनय सहस्‍त्रबुद्धे तथा विशिष्‍ट अतिथि वर्धा के सांसद रामदास तडस होंगे। संगोष्‍ठी के संयोजक वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के निदेशक प्रो. बंशीधर पाण्‍डेय तथा सह-संयोजक जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप कुमार वर्मा एवं डॉ. भदन्‍त आनन्‍द कौसल्‍यायन बौद्ध अध्‍ययन केंद्र के सहायक प्रोफेसर डॉ. कृष्‍ण चंद पाण्‍डेय होंगे। उद्धाटन के बाद अपराह्न 3 बजे से तकनीकी सत्र होगा। इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील विश्‍वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया ने की है।