Saturday , July 27 2024

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में स्टूडेंट्स व टीचर्स संग अभिभावकों ने कराया परीक्षण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओलिव द पब्लिक स्कूल, गोमती नगर मेंआयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में डॉ. एमएमए फरीदी ने बच्चों की जांच की। उन्होंने कहाकि नवजात बच्चों के लिए सबसे अधिक लाभकारी मां का दूध होता है और अनेक रोगों से लड़ने की ताकत देता है।

डॉ. सैफ एन शाह ने लोगों को सलाह दी कि कैल्शियम और प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन अवश्य करें जिससे कि शरीर की हड्डियों को मजबूती मिलेगी। साथ ही व्यायाम करने की आदत अवश्य डालें, इससे शरीर के सभी जोड़ सुचारू रूप से कार्य करते रहेंगे। 

शिविर में डॉ. मोहम्मद आमिर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएम शारिक, प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. फरीहा खातून सहित अन्य चिकित्सकों ने वहां मौजूद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. वलीउल्लाह सिद्दीकी ने कहाकि स्वस्थ जीवन जीने के लिए सबसे पहले सभी को अपनी दिनचर्या को सुधारना होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्या आर फ्रैंकलिन के साथ ही सभी शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।