लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एवं आईआईटी रोपड़ और एंटरप्रेन्योरशिप एंड रूरल डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में एनएसएस छात्रों को उद्यमिता करने की शपथ दिलाई गयी। विश्वविद्यालय सभागार में करीब दो हजार से ज्यादा छात्रों ने एक स्वर में स्वावलंबी बनने के लिए उद्यमिता की शपथ ली।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सदस्य राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड देवेश कुमार रस्तोगी ने छात्रों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि खुद के और देश के भविष्य के विकास के लिए उद्यमिता को अपनायें। समस्या का समाधान दीजिए और उसे उद्यमिता में बदलें। अब समय बदल गया इसलिए नौकरी करने की सोच से बाहर निकलें।
यूआरडीसी के हेड चेतन सहोर ने उद्यमिता और ग्रामीण विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उद्यमिता ही सही मायने में प्रगति का मूलमंत्र है। स्वावलंबी भारत के दयानिधि, उद्यमी अमित शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किये। स्वागत एआर आयुष श्रीवास्तव ने दिया, जबकि धन्यवाद अधिष्ठाता छात्रकल्याण प्रो. ओपी सिंह ने दिया। संचालन डॉ. निधि गौतम प्रभाकर ने किया।