लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चरक ग्रुप ऑफ एजुकेशन के कॉमर्स संकाय द्वारा बुधवार को वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सशक्त उड़ान फाउंडेशन एवम एनसीडीईएक्स और सेबी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के कॉमर्स संकाय के विभागाध्यक्ष सत्येन्द्र प्रसाद ने सशक्त उड़ान फाउंडेशन के अध्यक्ष अंबर श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।



बतौर मुख्य वक्ता मौजूद प्रो. उत्तम कुमार, सेबी (स्मार्टट्रेनर) ने वित्तीय बाजार एवं उसके उपकरणों और सेबी के कार्यों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। इस कार्यशाला में संस्थान के सभी संकाय बीए, बीएससी, बी. कॉम के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यशाला का आयोजन कॉमर्स विभाग की सहायक प्राध्यापक रश्मि पांडे के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम. कॉम की छात्रा अजीका खलील ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal