Saturday , January 11 2025

Lucknow University : विप्रो कंपनी में 7 स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवम् तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 7 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट विप्रो कंपनी मे हुआ। 

चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि विप्रो कंपनी के प्रथम चरण के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीसीए के 3 छात्रों (पलक तिवारी, मानस खरे एवं साक्षी साकेत) और बीकॉम के 3 छात्रों (अभिराज सिंह, नूपुर पाल एवं शुभम सिंह) एवं एमए के छात्र वैभव शर्मा का चयन कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के पद पर 3.08 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। उन्होंने बताया कि लखनऊ  विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विप्रो कंपनी के लिये दूसरे चरण की प्लेसमेंट ड्राइव फरवरी के आखरी सप्ताह मे आयोजित की जाएगी।