Saturday , January 11 2025

सुभाष महाविद्यालय की छात्राओं ने साइंस सिटी का किया शैक्षणिक भ्रमण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज की बीएससी 2nd, 4th, 6th सेमेस्टर की छात्राओं ने गुरुवार को आंचलिक विज्ञान नगरी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने किया।

इस आयोजन में शैक्षणिक भ्रमण के साथ-साथ प्रो. राणा प्रताप सिंह, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा व्याख्यान दिया गया। जिसका शीर्षक “द साइंस सोशियोलॉजी एंड इकोलॉजी ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट: एन इंडियन कॉन्टैक्ट्स” था। इस व्याख्यान से महाविद्यालय की छात्राएं लाभान्वित हुई।

व्याख्यान के तत्पश्चात साइंस सिटी द्वारा 3D शो का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की 32 छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय की प्रो. डॉ. कंचन लता एवं डॉ. पारूल मिश्रा सभी छात्राओं के साथ उपस्थित रही।