Sunday , January 19 2025

AKTU : प्रैक्टिकल परीक्षा एक फरवरी से

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के विषम सेमेस्टर के स्नातक एक परास्नातक के छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक और प्रोजेक्ट परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा कराने के लिए परीक्षकों की ड्यूटी की सूची संबंधित संस्थानों और परीक्षकों के ईआरपी लॉगइन पर अपलोड की जा चुकी है। साथ ही ऐसे छात्र-छात्राओं के रेगुलर एवं कैरीओवर विषयों के आंतरिक अंकों को अपलोड करने के लिए एक फरवरी से 15 फरवरी तक ईआरपी लॉगइन को खोल दिया गया है।