Sunday , January 19 2025

बाल निकुंज : पल्टन छावनी शाखा की टीम को राज्यपाल व एमडी ने किया सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गणतंत्र दिवस के मौके पर विधानसभा के सामने निकली परेड में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के स्टूडेंट्स ने न सिर्फ नारी शक्ति पर आधारित ड्रिल की धमाकेदार प्रस्तुति दी बल्कि द्वितीय स्थान भी हासिल किया।

प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला एवं गणतंत्र दिवस परेड में “ड्रिल” टीम की संचालिका दीपा जोशी एवं सहायक शिक्षक पुलकित त्रिपाठी, विशाल कुमार व संदीपा पांडेय सहित प्रतिभाग करने 101 विद्यार्थियों को  बीटिंग दी रिट्रीट समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

वहीं संस्थान के प्रबंधक निदेशक एचएन जायसवाल ने पूरी टीम को ₹11,000/– की धनराशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज कॉर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, उप प्रधानाचार्य शैलेंद्र सिंह सहित समस्त इंचार्ज और शिक्षक उपस्थित रहे।