लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैजुल्लागंज में विकास कार्यों समेत विभिन्न सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा की उपस्थिति में शिला पूजन व नारियल फोड़कर कार्यारंभ किया गया। जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ उनमें फैजुल्लागंज के केशवनगर कालोनी में विनोद गुप्ता के मकान से अमरनाथ तिवारी के मकान होते हुए श्री लक्ष्मीकान्त यादव के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य, फैजुल्लागंज के केशव नगर द्वितीय में विश्लेष सिंह के घर के पास पुलिया से सतीश तिवारी के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य, एकनाथ मन्दिर के पीछे वाली गली में अमित कनौजिया के मकान से आजाद सूबेदार के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य, ब्रम्हदेव मन्दिर के पास सबमर्सिबल पम्प एवं चबूतरा टंकी निर्माण कार्य, फैजुल्लागंज द्वितीय के द्वारिकापुरी कालोनी में सबमर्सिबल पम्प चबूतरा टंकी निर्माण कार्य तथा श्याम विहार कालोनी में मिथिलेश गिरी के घर से लहर गिरी के घर होते हुए शिशुपाल के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। शिलान्यास के दौरान स्थानीय पार्षद, भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्रीय जन मौजूद रहे।