लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओमकार पं. गणेश प्रसाद मिश्र संगीत अकादमी द्वारा बनारस घराने के वरिष्ठ शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायक पंडित विद्याधर मिश्र की स्मृति में संगीत की भव्य बैठक आयोजित की गई। इसमें सबसे पहली प्रस्तुति ओमकार संगीत अकादमी के संस्थापक वरुण मिश्र के शिष्यों निहाल मिश्रा, गरिमा शुक्ला, शिवम् पांडे और पल्लव जोशी द्वारा दी गई। उन्होंने राग अहीर भैरव में छोटा ख़याल और तराना गाया। साथ में तबला पर समीर सराठे और हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी जी ने संगत किया।
इसके बाद दूसरी प्रस्तुति में बनारस घराना के प्रतिभाशाली युवा तबला वादक आरुष मिश्र का एकल तबला वादन हुआ। उन्होंने तीनताल बजाया, साथ में हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत किया। आख़िरी प्रस्तुति दिल्ली से आये हुए देश के बहुत ही प्रतिभावान और लोकप्रिय शास्त्रीय उपशास्त्रीय गायक अविनाश कुमार ने दी। उन्होंने राग मुलतानी में बड़ा ख़याल और छोटा ख़याल गाया। इसके पश्चात राग केदार में छोटा ख़याल, राग माँज खमाज में ठुमरी और अंत में राग भैरवी में भजन “भवानी दयानी” सुनाया। इनके साथ तबला पर अरुणेश पांडेय और हारमोनियम पर दिनकर द्विवेदी ने संगत किया। कार्यक्रम में लखनऊ के सभी वरिष्ठ कलाकार मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन वरुण मिश्र ने दिया।