Saturday , January 11 2025

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर : राममय माहौल में मनाए गए वार्षिकोत्सव में गूंजा जय श्रीराम

लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। “राम आएंगे…”, “हे राजा राम तेरी आरती गाऊँ…”, “तेरी उंगली पकड़ के चला…”, हनुमान चालीसा पर जब बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी तो विद्यालय प्रांगण करतल ध्वनि संग जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। मौका था शनिवार शाम राममय थीम पर आयोजित सरस्वती बालिका विद्या मंदिर जानकीपुरम में आयोजित वार्षिकोत्सव का।

समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केक्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही, बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आरएसएस अवध प्रांत के प्रचारक कौशल जी, विशिष्ठ अतिथि विद्या भारती पूर्वी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

जिसके पश्चात बच्चों ने लवकुश काण्ड पर आधारित नृत्य नाटिका व गायन की प्रस्तुति से सभी को त्रेतायुग की याद दिला दी। वहीं राममय माहौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धमाकेदार प्रस्तुति से बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर ओएन सिंह, शरद जैन, उमा व्यास सहित अभिभावक, अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।