Sunday , November 24 2024

शोभायात्रा में जमकर झूमें रामभक्त, खींचा रथ, गूंजा जय श्रीराम

अवध में उल्लास, सड़कों पर आस्था का सैलाब

विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में निकली ऐतिहासिक शोभायात्रा

शोभा यात्रा के स्वागत में सड़कों पर बिछे फूल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राम जन्मभूमि मन्दिर को लेकर अवध में चारों ओर उल्लास छाया है। शनिवार को विधायक डा. नीरज बोरा के नेतृत्व में लक्ष्मण नगरी की विभिन्न संस्थाओं ने ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली। निराला नगर स्थित सरस्वती कुंज से शुरू होकर डालीगंज, बाबूगंज, आईटी, हनुमान सेतु होते हुए खाटूश्याम मन्दिर तक निकली शोभा यात्रा के दौरान राम दरबार से सजे रथ को श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचते हुए जयश्रीराम के नारों के साथ नगर भ्रमण कराया। वहीं मार्ग में शोभा यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, भारत लोक शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्यामप्रेमी संघ, श्याम परिवार, दादी परिवार, राधा स्नेह दरबार, डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल के साथ ही व्यापारियों, समाजसेवियों व नगर की विभिन्न संस्थाओं ने शोभा यात्रा के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

शोभा यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती कुंज से हुआ जहां आरएसएस के विभाग प्रचारक अनिल जी, विद्या भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री हेमचन्द्र, रामजी सिंह, उमाशंकर मिश्र, डा. शैलेन्द्र शर्मा अटल आदि ने रथ पर विराजमान रामलला का पूजन किया। श्यामप्रेमी संघ द्वारा सज्जित रथ को अरविन्द अग्रवाल, शरद अग्रवाल, विकास गुप्ता, पीयूष अग्रवाल आदि ने रथ को रस्सी से खींचने की कमान संभाली। दूसरे रथ पर राम दरबार के स्वरुप में बैठे बालकों के साथ ही हजारों श्रद्धालु भगवा ध्वज लिए नाचते गाते डालीगंज बाजार की ओर प्रस्थान किये। भारत लोक शिक्षा परिषद की ओर से आशीष अग्रवाल, उमाशंकर हलवासिया के मार्गदर्शन में एकल परिवार के सदस्यों, राधा स्नेह दरबार की ओर से बिन्दू बोरा, कविता अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल आदि सखियों ने भजनों पर झूमते गाते शोभा यात्रा को अविस्मरणीय बनाया। मार्ग में हवेलिया कालोनी के सामने रंजीत गुप्ता व अन्य ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। जैन मन्दिर मोड़ पर आईवीएफ लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, प्रशान्त वर्मा आदि ने पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं में मिष्ठान्न वितरित किया।

जैन मन्दिर पर वीरेन्द्र कुमार जैन तथा माधव मन्दिर चौराहे पर बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला का अभिनन्दन किया। जहां वरिष्ठ व्यापारी नेता भारत भूषण गुप्ता, गोविन्द साहू, राकेश साहू, निशान्त शुक्ला आदि मौजूद रहे। मुंशीगंज मोड़ पर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल की ओर से प्रभु को छप्पन भोग की थाली अर्पित की गई। गुड़मण्डी के सामने भगवती ट्रेडर्स पर अजय अग्रवल, अभय अग्रवाल, हसनगंज कोतवाली के सामने भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, मनकामेश्वर मन्दिर की श्रीमहन्त देव्या गिरि, आरव अग्रवाल, सुदर्शन कटियार आदि ने शोभा यात्रा का जोरदार स्वागत किया। आदर्श व्यापार मण्डल की ओर से क्रान्ति गुप्ता, पवन जैन, प्रदीप मल्होत्रा, आशीष, इन्द्रपाल, समीर चोपड़ा, प्रदीप शुक्ला, डालीगंज व्यापार मण्डल की ओर से पप्पु बोरा, राकेश अग्रवाल आदि ने यात्रा में शामिल लोगों पर फूल बरसाये। अतुल चौराहे पर आईवीएफ युवा की ओर से अनुराग साहू, प्रियंक गुप्ता, राजू साहू, पन्नालाल रोड पर गुप्ता क्लाथ हाउस तथा आशु अग्रवाल स्टेशनरी वालों ने स्वागत किया। अयोध्या रोड पर राजा एण्ड संस की ओर से आफताब हुसैन, बालाजी स्वीट्स की ओर से अवध गुप्ता ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वहीं बृजमोहन अग्रवाल की ओर से रामलला का पूजन व आरती किया गया। शोभा यात्रा के स्वागत में बाला जी स्वीट्स पर अवध गुप्ता, नन्हें स्वीट पर संदीप वर्मा के साथ ही आईवीएफ महिला इकाई की अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, बाला जी साड़ी पर अभिषेक अग्रवाल मौजूद रहे। अयोध्या रोड पर ही उमराव कोठी के सामने हुए स्वागत के दौरान आदेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, शिवाजी गेस्ट हाउस के सामने मनोज सिंह पुजारी बाबा, प्रतीक वर्मा, पार्षद अभिलाषा कटियार, मधु साड़ीज पर सूरज अग्रवाल, श्री साड़ीज पर आशीष अग्रवाल, बाबूगंज में रामाधीन सिंह बाबूगंज व्यापार मण्डल, अभिषेक अग्रवाल, दादी परिवार की ओर से सुनील तुलस्यान, अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आशुतोष तुलस्यान, विश्वविद्यालय मार्ग पर आईवीएफ के प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता, मनोज अग्रवाल, डा. अनिल गुप्ता, हिमांशु गर्ग, मेट्रो स्टेशन के पास आरएसएस अवध प्रान्त महर्षि अरविन्द घोष सांस्कृतिक मिलन परिवार, सचिन गुप्ता, उज्ज्वल सिंघल, आशुतोष तिवारी, रामजी, पंचमुखी हनुमान मन्दिर पर शर्मा जी तथा खाटू श्याम मन्दिर में संजीव अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ऋषि कपूर आदि मौजूद रहे। समापन स्थल पर विधायक डा. नीरज बोरा ने यात्रा सहभागी जन का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से विशाल गुप्ता, लवकुश त्रिवेदी, रामशरण सिंह, राकेश पाण्डेय, सौरभ तिवारी, अवधेश त्रिपाठी, मान सिंह यादव, सतीश वर्मा, शैलेन्द्र मौर्य, राकेश सिंह, सौरभ त्रिवेदी, देवशरण वर्मा, राघव सिंह, मयंक मिश्रा, योगेन्द्र चौहान, गौरव अवस्थी, रिक्की सिंह, दिव्यांशी शुक्ला, नम्रता सिंह श्रीनेत, माला निगम आदि मौजूद रहे।