लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन द्वारा जानकीपुरम विस्तार में आयोजित 21 दिवसीय उत्तर प्रदेश महोत्सव के नौवें दिन गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आईपीएस आलोक श्रीवास्तव ने कहाकि महोत्सव अपने में सभी संस्कृति क़ो समेटे एक अनूठा आयोजन है।
सांस्कृतिक मंच पर सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन द्वारा आयोजित शो योर टैलेंट की शुरूआत गोरखपुर से आये योद्धा डांस क्लब की टीम ने भारत के सभी मुख्य त्योहारो पर पर अधारित नृत्य पर सामूहिक प्रस्तुति से की। अनन्या वर्मा ने “सजना है मुझे…” गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य, गायन, माॅडलिंग की प्रस्तुतियां हुईं। इस कार्यक्रम में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को सुमित अरोड़ा प्रोडक्शन अपने अगले कार्यक्रम फेस ऑफ भारत में एक मौका देगा। सह आयोजक में फनजिंग प्ले स्कूल की संचालिका मनीषा जैन के साथ विनय गुप्ता, अनुराधा अग्रवाल उपस्थित रही।
इस मौके पर सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. अर्चना सक्सेना, राजेश राज गुप्ता, पंकज तिवारी, रोमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, स्वाति जैन, पारुल श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।