Tuesday , September 17 2024

उत्तर प्रदेश महोत्सव : शान ए अवध व रामोत्सव संग बिखरी पर्वतीय छटा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन द्वारा जानकीपुरम विस्तार में आयोजित 21 दिवसीय 8वें उत्तर प्रदेश महोत्सव 2024 के पांचवे दिन रविवार को “यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया” और सुरभि कल्चरल ग्रुप की सतरंगी प्रस्तुतियां हुई। जिसमें गीत, संगीत, नृत्य के साथ रैंप वॉक भी देखने को मिली। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हस्तशिल्प से लेकर संगीत कलाओं की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने का महती कार्य यह महोत्सव कर रहा है। समारोह के विशिष्ट अतिथि दिव्यांग हितार्थ मंगलम के संयुक्त मंत्री मेजर के किशोर थे।

“यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया” उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की शान-ए-अवध इकाई के द्वारा कार्यक्रम “शान-ए-अवध के रंग-उत्तर प्रदेश महोत्सव के संग” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि फिल्म निर्देशक एसके प्रसाद मौजूद रहे। सांस्कृतिक संध्या में पूनम मिश्रा द्वारा पेश शास्त्रीय नृत्य के बाद इकाई के उपाध्यक्ष चंद्रभूषण अग्रवाल के निदेशन में उत्तराखंड का समूह नृत्य पेश किया गया। वहीं फैशन शो केन्द्रीय आकर्षण बना। जिसमें मीनाक्षी अग्रवाल, चंद्रभूषण अग्रवाल, भारती दीप्ति सिंह, रोज़ी, अर्चना पूजा सहित अन्य ने जलवा बिखेरा। इकाई के अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा की ‘आया है मुझे फिर याद वो ज़ालिम’ की प्रस्तुति के बाद नौ वर्षीय गर्व ने ‘मैं तेरी आंखों में उदासी कभी देखा नहीं सकता’ पेश किया। अमित अरोड़ा के रीमिक्स गीत के उपरांत आजाद बैंड के प्रमुख राम कुमार ‘रोमी’ ने मधुर ट्रम्पेंट वादन किया। नुपुर उपाध्याय ने भरतनाट्यम नृत्य की एकल प्रस्तुति और पैसठ वर्षीय नवीन वर्मा ने सुरीले नगमें सुनाए। शैलेंद्र मोहन के गीत और दीप्ती सिंह की नृत्य प्रस्तुतियों ने भी आगंतुकों का ध्यानाकर्षण किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में इकाई पूर्व उपाध्यक्ष मो. खलील खान और सचिव पंकज श्रीवास्तव ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा, इकाई के उपाध्यक्ष नवीन गर्ग, वाईपीएस भल्ला, इकाई के कोषाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी, कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व इकाई चैयरमैन आशुतोष अग्रवाल, आजीवन सदस्य हरीश उपाध्याय, मीनाक्षी अग्रवाल, तृष अग्रवाल उपस्थित थे। 

सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा पेश सतरंगी कार्यक्रम में श्रीजाम्या श्रीवास्तव ने अयोध्या में आयोजित हो रहे रामोत्सव पर “सीता राम चरित अति पावन” भजन पर मनभावन प्रस्तुति दी। इस क्रम में जाह्नवी ने “मेरे घर राम आएं है” और विदुषी शुक्ला ने “राम मंदिर की है बारी”, भाव्या शाह ने “अयोध्या आए प्यारे मेरे राम” पर प्रभावी प्रस्तुतियां देकर तालियां बटोरीं। कीर्ति सिंह, अंशिका वर्मा ने “वो कृष्णा है”, पलक शर्मा ने “गुन गुन गुना”, निमिषा वर्मा ने “दिले नादान तुझे हुआ क्या है”, जन्नत अशरफ शेख ने “गुलाबी शरारा” पर प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर राजेश राज गुप्ता, डॉ. अर्चना सक्सेना, पंकज तिवारी, रोमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, मोहित श्रीवास्तव, तेजस्विनी शशिमोहन शिवहरे, संजीव सक्सेना, अनूप सक्सेना, दिनेश कुमार वर्मा, स्वाति जैन, पारुल श्रीवास्तव और सुनीति गुप्ता उपस्थित रहीं।