Friday , December 27 2024

उत्तर प्रदेश महोत्सव में गूंजा “मेरे घर राम आये हैं…”

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सृजन फाउंडेशन द्वारा आयोजित 8वें उत्तर प्रदेश महोत्सव चौथे दिन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राज्यसभा सांसद व पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश की उन्नत संस्कृति को दर्शाने वाले महोत्सव की प्रशंसा करते हुए आयोजन समिति को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व कार्यवाहक महापौर सुरेश चन्द्र अवस्थी, पूर्व एमएलसी अरविंद त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

वहीं सांस्कृतिक संध्या में नम्रता के कुशल मंच संचालन में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इशिका श्रीवास्तव ने “ओ रे पिया” पर प्रभावी नृत्य कर तालियां बटोरीं। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में खासतौर से दिव्य श्री ने “हम कथा सुनाते राम सकल गुणगान की…” व “मेरे घर राम आये है…”, नम्रता ने “मेरी झोपड़ी के भाग्य” पर नृत्य की प्रस्तुति से माहौल राममय कर दिया। अनिल कश्यप ने “रिमझिम गिरे सावन”, देवेन्द्र श्रीवास्तव ने “डम डम डिगा डिगा”, सुभाष श्रीवास्तव ने “मैंने तेरे लिए ही सात रंग”, मयंक तिवारी ने “हमें तुमसे प्यार कितना”, विनय कुमार ने “न तुम हमे जानो”, राकेश रावत ने “कोई हसीना जब रूठ”, चन्दन कुमार ने “जादू तेरी नज़र”, आशुतोष कुमार ने “सांसो की जरूरत है जैसे”, नम्रता अनिल कश्यप ने “दिल है कि मानता नही” और शिक्षा अग्रवाल ने “हे गिरी नन्दनी” पर अपनी मनभावन प्रस्तुतियां दी। 

इस अवसर पर स्वाति जैन, राजेश राज गुप्ता, डॉ. अर्चना सक्सेना, पंकज तिवारी, रोमा श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मोहन, अजय यादव, दिव्यांशी शुक्ला, दिव्या शुक्ला, पिंकी शुक्ला, शशांक सक्सेना, शशिमोहन शिवहरे, संजीव सक्सेना, अनूप सक्सेना, रमेश प्रसाद अवस्थी, दिनेश कुमार वर्मा और सुनीति गुप्ता उपस्थित रहीं।