Friday , September 20 2024

एसआर ग्रुप : ‘बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति’ विषय पर हुई वर्कशॉप

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बक्शी का तालाब स्थित एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में बुधवार को सीसिम बिजनेस सिम्युलेशन कंपनी की ओर से “बिजनेस सिम्युलेशन पर तकनीकी उन्नति” विषय पर वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें एमबीए, ई एमबीए और बीएफएसआई के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में कंपनी के उप निदेशक राम बी आर और प्रबंध निदेशक वरुण पाटिल भी शामिल थे। इस वर्कशॉप में 10-15 छात्रों के पायलट कंपनी ग्रुप्स बनाए गए और प्रत्येक ग्रुप का एक लीडर चुना गया। सभी ग्रुप्स से एक-एक कंपनी का नाम बनाया गया। फिर सेसिम द्वारा दिए गए कुछ सामग्री से सभी ग्रुप्स को एक पुल बनाना था। इस क्रियाकलाप में बच्चों ने सीखा कि कैसे मैनेजमेंट करना है, टीम में कैसे काम करना है। वर्कशॉप के अंत में संस्थान के निदेशक डॉ. डीपी सिंह ने बच्चों को प्रेरित किया कि कैसे मैनेजमेंट कौशल को बढ़ावा देना है। संस्थान के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने भी बच्चों को सिम्युलेशन वर्कशॉप के लिये प्रेरित किया। साथ ही उन्हें मार्गदर्शन किया कैसे वे मैनेजमेंट कौशल का उपयोग करके कॉर्पोरेट विश्व में बेहतर ढंग से काम करें।