Tuesday , September 10 2024

AKTU के छात्रों ने भी सुना लाभार्थियों संग पीएम नरेंद्र मोदी का संवाद

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की उपस्थिति में अधिकारियों, शिक्षकों संग छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम को सुना। विश्वविद्यालय सभागार में बड़े से प्रोजेक्टर पर पीएचडी, एमटेक, फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के छात्रों ने शिक्षकों संग संवाद का हिस्सा बने। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश भर के विभिन्न प्रांतों के लाभार्थियों से बात की। उन्होंने कहा कि विकसित देश के लिए जनभागीदारी जरूरी है। हमें बतौर नागरिक अपने कर्तव्यों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान कुलसचिव रीना सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।