Monday , February 3 2025

निरोगी काया ही स्वस्थ जीवन का पहला सुख : डा. नीरज बोरा

 

अलीगंज और बाबूगंज में विधायक ने किया ओपेन जिम का शिलान्यास 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पार्कों में स्थापित किये जा रहे ओपन जिम की श्रृंखला में शुक्रवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने अलीगंज के चन्द्रलोक कालोनी स्थित पार्क व बाबूगंज में ओपन जिम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन का पहला सुख निरोगी काया मानी गई है। इसके लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है। शहर की आपाधापी भरे जीवन में समय निकाल कर टहलना और हल्का फुल्का व्यायाम बहुत जरूरी है।

इस अवसर पर अलीगंज में न्यायमूर्ति अनिल कुमार, चन्द्रलोक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष आरपी सिंह, महासचिव नवीन सिंह, पार्षद पृथ्वी गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष सुदर्शन कटियार सहित क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे। वहीं डालीगंज-निराला नगर वार्ड अंतर्गत बाबूगंज पानी टंकी के निकट स्थित सामुदायिक पार्क में ओपन जिम स्थापना कार्य के शुभारम्भ अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, सौरभ वाल्मीकि सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व स्थानीय जन उपस्थित रहे।