Monday , December 9 2024

यूपी महोत्सव : मिला मंच तो खिला चेहरा, रैम्पवॉक कर जलवा बिखेरा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट महोत्सव के आयोजन के साथ ही साहित्यकार, कवियों सहित उन सभी को निःशुल्क मंच भी प्रदान करता है जिनमें प्रतिभा है। ट्रस्ट द्वारा पोस्टल ग्राउंड अलीगंज में आयोजित 16वें यूपी महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर प्रतिदिन काफी संख्या में प्रतिभागी अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। 12वें दिन गुरुवार को भी साहित्यकार और कवियों द्वारा लगातार अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गई।

इसी क्रम में परियां फाउंडेशन द्वारा सरिता कटियार के संयोजन व नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन में मृघकाक श्रीवास्तव और संपत्ति कुमार मिश्र बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे। डॉ. अरविंद झा, विपुल कुमार मिश्रा, शायर गुर्जर लखनवी, अनीता अरोड़ा, प्रवीण पांडे, राजेश राज, पवन सिंह, उमा लखनवी, महेश गुप्ता और शेफाली कटिहार ने अपनी साहित्यिक और कविता पाठ से ठंड में भी लोगों को गर्मी का अहसास कराया। गुर्जर लखनवी ने ‘नदामत कर गुनाह खुद के छुपा तो लेते हैं मगर गुर्जर गुनाह नेकी को तबाह कर देते हैं’ डॉ. अरविंद झा ने ‘मंगलमय हो आपकी अंग्रेजी का साल, सर्दी से अपना शहर शिमला नैनीताल’, विपुल कुमार मिश्रा ने ‘सबके मन में हर्ष हो, खुशियां मिले अपार, मंगलमय नव वर्ष हो, सुखी रहे परिवार’ सहित अन्य पंक्तियों को सुनाकर वाहवाही लूटी।

वहीं सांस्कृतिक संध्या में गर्ल्स मॉडल और ब्वॉयज़ मॉडल, ग्रुप डांस और संगीत का जबर्दस्त तालमेल देखने को मिला। डैनमस डिजायर अकैडमी की निर्देशिका शालिनी श्रीवास्तव एवं रवि प्रकाश के नेतृत्व में मिस एंड मिस्टर यूपी आइकॉन 2023 प्रतियोगिता हुई। सभी डांस परफॉर्मेंस डीपीएस स्कूल जानकीपुरम, भारतखंडे नारायण स्कूल की प्रख्याति श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई।उपन्या, प्रगति, सृष्टि, आकांक्षा, साक्षी, अनुष्का, प्राजंलि, प्रिया सिंह, भूमिका, गार्गी, मल्लिका, शौर्य पांडे, अहमद, अनंत, अक्षत, अश्विन, हर्ष और जारून ने मंच पर रैम्पवॉक कर जलवा बिखेरा।

ग्रुप डांस डीपीएस स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया। जिससे माही, नक्षत्र ,अनुश्री, कृष्णगी, इशिका ने प्रस्तुति दी। सोलो डांस का परफॉर्मेंस अनुश्री, समर्थ, पार्वी, भव्या, माही, कौस्तुभ, विदुषी, तनुज, पूजा दी गई।

प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट हमेशा नए और उभरते हुए कलाकारों को तथा विलुप्त होती हुई लोक कला संस्कृति को बढ़ावा देता है। इसी क्रम में मंजू प्रसाद के निर्देशन में कलाकारों ने मंच पर एक से बढ़कर एक नृत्य, गायन और लोकगीत का अनूठा प्रदर्शन किया। राजेंद्र नाथ ने भारतीय नौसेना के तटरक्षक मुख्यालय दिल्ली से फ्लाइंग विंग के निर्देशक से सेवानिवृत्ति के बाद संगीत, साहित्य और कला को अपने जीवन के रंग में रंग लिया है। उन्होंने अपनी प्रतिभा से मंच को गौरवान्वित किया।

यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और एनबी सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। महोत्सव में प्रिया पाल ने सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट दे कर सम्मान्तिन किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद सक्सेना और हेमा खत्री ने किया।