Saturday , December 7 2024

उत्तर भाग केशवनगर में निकली पूजित अक्षत कलश यात्रा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भव्य मंदिर में श्रीराम लाल प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के आमंत्रण के लिए अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत वितरण महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को पूजित अक्षत कलश यात्रा केशव नगर उत्तर भाग में निकाली गई। यह यात्रा केशव नगर पुलिस चौकी से विभिन्न मंदिरों से आए पंडितों के मन्त्रोच्चारण से प्रारंभ हुई और नगर के विभिन्न क्षेत्रों अन्ना मार्केट, गौरभीट, हनुमंतपुरम फैजुल्लागंज से सीतापुर मार्ग होते हुए लगभग 5 किमी की यात्रा तय कर केशव नगर पुलिस चौकी पर संपन्न हुई। 

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद बाजपेई, नगर सह संचालक कर्नल शिव बालक द्वारा कलश पूजन एवं ध्वज पूजन किया गया। इस यात्रा का स्वागत नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा, भजन कीर्तन के साथ किया गया। श्री राम अकादमी के छात्र एवं छात्राएं घोष वादन करते हुए इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा में पार्षद प्रियंका बाजपेई, पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेई के साथ ही मीना पांडेय, स्वर्णिमा बाजपेई सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

भाग प्रचारक सतीश, भाग कार्यवाह शुभम, नगर कार्यवाह राम प्रकाश, नगर संयोजक संजीत, प्रकाश नारायण, निरंजन, नीरज, निर्देश, प्रदीप, विनोद राय, सुरेन्द्र, अमरनाथ, छोटेलाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने व्यवस्था में सहयोग किया।