Friday , September 20 2024

टेंडर हार्ट्स स्कूल : वार्षिक खेल दिवस में स्टूडेंट्स ने दिखाया दमखम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कुर्सी रोड स्थित टेंडर हार्ट्स स्कूल ने रविवार को बड़े हर्षोल्लास, उत्साह और सौहार्द के बीच अपना वार्षिक खेल दिवस मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीसीएम सिद्धार्थ वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता टेंडर हार्ट्स स्कूल के प्रबंधक समूह के सदस्य हर्ष खन्ना, रूपा खन्ना, ऋषि खन्ना, रश्मिता खन्ना ने की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रश्मि तिवारी तथा समस्त शिक्षकगण एवम् बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। प्राचार्या ने अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और स्कूल की खेल गतिविधियों और छात्रों की उपलब्धियों की एक संक्षिप्त रिपोर्ट साझा की। मुख्य अतिथि ने ध्वज फहराया, विद्यालय के खेल सचिवों द्वारा लौ प्रज्ज्वलित की गई।

विद्यालय के सीनियर और मीडिल वर्ग के चार हाउस समूह द्वारा एक शानदार और अच्छी तरह से समन्वित मार्च पास्ट किया गया। विद्यार्थियों ने समूह में विद्यालय गान गाया। कार्यक्रम को सुशोभित करने वाला सबसे आकर्षक प्री नर्सरी से 2 तक की कक्षाओं द्वारा प्रस्तुत गतिविधियां थी। कक्षा 3 के विद्यार्थियों द्वारा “मोर के पंख के साथ ड्रिल, कक्षा VI-VIII द्वारा टार्च ड्रिल और बास्केटबॉल ड्रिल की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी विंग द्वारा 2 रेस, प्राइमरी विंग द्वारा 2 रेस और मिडिल विंग और सीनियर विंग द्वारा 3 रेस सहित ट्रैक इवेंट शामिल थे। कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण में विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए गए। बड़ी संख्या में एकत्रित अभिभावकों ने फील्ड ट्रैक प्रदर्शन में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में प्रधानाचार्या रश्मि तिवारी ने जीवन में खेलो का महत्व समझाया और विद्यालय में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी अध्यापक फहद अली तथा आरजे शादाब ने अत्यंत मोहक रूप में किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।