Tuesday , September 17 2024

AKTU : दो दिवसीय फिटनेस फ्यूजन फेस्ट में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

– विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 14 एवं 15 दिसंबर को आयोजित फिटनेस फ्यूजन फेस्ट का शुक्रवार को समापन हो गया। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में इस दो दिवसीय फेस्ट में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें मुख्य रूप से क्विज कम्प्टीशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, बैडमिंटन, माइक्रो मैराथन, योगा सत्र, ठग्स ऑफ वार, खो-खो, रंगोली निर्माण, फेस पेंटिंग, सहित पोस्टर प्रस्तुतिकरण हुए। इस प्रतियोगिताओं में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज सहित फॉर्मेसी और मैनेजमेंट के छात्रों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। छात्रों ने अपनी कला और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ आईआईएम लखनऊ के डॉ. क्षितिज अवस्थी ने किया। उन्होंने छात्रों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन और एसो0 डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन डॉ. वर्षा शुक्ला ने किया। प्रतियोगिता का समन्वय डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. एवी उल्लास, डॉ. मंजरी शुक्ला, डॉ. प्रतीक राज गौतम, डॉ. विनय चतुर्वेदी, डॉ. रवि कुमार शर्मा, डॉ. गजेंद्र गुप्ता, आरजू गुप्ता, शेफाली सिंह, डॉ. विकास कुमार चौधरी, डॉ. जयवीर सिंह, डॉ. नीलकंठ मणि पुजारी, अंजली सिंह, प्रिया आर्या ने किया।