Saturday , December 7 2024

8 दिवसीय ऑनलाइन संगीत प्रशिक्षण शिविर “राम नाम रस भीजै” 18 दिसंबर से

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लोक संस्कृति शोध संस्थान द्वारा संस्कार संगीत प्रशिक्षण शिविर 18 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। गूगल मीट ऐप्प पर ऑनलाइन होने वाले आठ दिवसीय शिविर में सिखाये गये गीतों की मंचीय प्रस्तुति भी होगी।

उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि राम नाम रस भीजै शीर्षक शिविर में प्रभु राम के जन्म, अन्नप्राशन, नामकरण आदि संस्कार से जुड़े गीत व भजन सिखाये जायेंगे। प्रशिक्षण शिविर 18 से 25 दिसम्बर तक प्रतिदिन सायंकाल डेढ़ घंटे चलेगा जिसका निर्देशन ख्यातिलब्ध संगीत गुरु प्रो. कमला श्रीवास्तव की पट्टशिष्या नीरा मिश्रा करेंगी। शिविर में सिखाये गीतों की मंचीय प्रस्तुति होगी तथा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं तथा आवश्यक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 6387779125 पर सम्पर्क कर सकते हैं।