Thursday , November 14 2024

बाल निकुंज : अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कक्षावार 124 टॉप 5 मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, बेलीगारद शाखा में गुरुवार को “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के कक्षावार टॉप 5 के कुल 124 मेधावियों को उनके माता-पिता के साथ प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर विशेष अतिथि डॉ. सुरेंद्र कुमार जायसवाल (रिटायर्ड प्रोफेसर और हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्राचीन भारतीय इतिहास लखनऊ विश्वविद्यालय) एवं कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सम्मानित किया।

इन मेधावियों में कक्षा-4 के दर्पण पांडे ने 97.9% अंक प्राप्त कर कॉलेज टाप किया। जबकि कक्षा-2 की आराधना राजपूत ने 97.14% अंक प्राप्त कर द्वितीय, कक्षा -10 की विभा पाल ने 96.27% अंक प्राप्त कर तृतीय, कक्षा -1ए के अंश सिंह ने 96.26% अंक प्राप्त कर चतुर्थ एवं कक्षा-5 की आराध्या वर्मा ने 95% अंकों के साथ पंचम स्थान हासिल किया।

विशेष अतिथि डॉ. सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि समय का सदुपयोग करना ही सर्वोत्तम और लाभकारी होता है। कर्म को प्राथमिकता दीजिए, कार्य करते रहिए, मेहनत में आस्था राखिए, बिन मांगे सब आपकी मदद करेंगे।”

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एवं प्रबंध निदेशक के साथ कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल, कॉलेज कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल की प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, डे बोर्डिंग की प्रधानाचार्या पूर्णिमा सिंह, बॉयज बिंग की उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज वीरेंद्र कुमार सिंह सहित सभी शिक्षक एवं अभिभावक‌ गण उपस्थित रहे।