Thursday , December 26 2024

कार्यशाला में छात्राओं को दी मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स की जानकारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज के भौतिक विज्ञान विभाग में महाविद्यालय की विज्ञान संकाय की छात्राओं हेतु नेवोटेक संस्था के सौजन्य से मेकाट्रॉनिक्स एवं रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्राचार्या प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने छात्राओं को नई टेक्नोलॉजी को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण कार्यशाला के समन्वयक प्रो. शरद कुमार वैश्य ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक एवं मैकेनिक्स का संयुक्त रूपांतरण मेकाट्रॉनिक्स है, जिसका उपयोग करके विभिन्न प्रकार के रोबोट डिजाइन किया जा रहे हैं।

कार्यशाला में नेवोटेक संस्था के संस्थापक आकाश सिंह ने छात्राओ को विभिन्न प्रकार के रोबोट, उनकी डिजाइन एवं उसमें प्रयोग किए जाने वाले हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर के बारे में बताया। प्रशिक्षक रोमन अहमद एवं नितिन सिंह ने छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक के विभिन्न कॉम्पोनेंट्स की जानकारी एवं उनके उपयोग के बारे में बताया। कार्यशाला में छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया एवं प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासा को शांत किया।