
प्रतियोगिता में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी का रहा दबदबा
https://youtu.be/W3r8M8Aglus?si=KOqv-S-dsTbmVKMe
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता) बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज में मनाये जा रहे स्थापना माह के तहत मोहिबुल्लापुर शाखा के सभागार में बुधवार को किड्स डांस प्रतिभा प्रदर्शन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शाखाओं से 28 नृत्य समूह के लगभग 540 नन्हे मुन्ने बच्चों ने प्रतिभा किया। जिसमें कक्षावार चार-चार टीमों के लगभग 80 बच्चों को प्रथम, 80 बच्चों को द्वितीय एवं 80 बच्चों को तृतीय पुरस्कार तथा अन्य सभी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक जज के द्वारा निर्विवाद रूप से परिणाम घोषित किया गया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि अजय खन्ना (जोनल मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया), कालेज प्रबंध निदेशक एचएन जयसवाल ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं पुरस्कार प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की।

कक्षा प्ले ग्रुप में प्रथम स्थान बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा, बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग द्वितीय स्थान तथा बाल निकुंज विद्यालय बेलीगारद तृतीय स्थान पर रहे। वही नर्सरी कक्षा में प्रथम स्थान बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान ब्वॉयज विंग ने प्राप्त किया। कक्षा केजी फर्स्ट में प्रथम और तृतीय स्थान बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल शाखा ने तथा द्वितीय स्थान ब्वॉयज बिंग ने प्राप्त किया। जबकि केजी सेकंड में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तीनों स्थानों पर बाल निकुंज इंटर कॉलेज ने अपना झंडा लहराया।
प्रबंध निदेशक ने अपने संबोधन में बताया कि “ये नन्हे-मुन्ने बच्चे कच्चे घड़े के समान हैं, इन्हें जितने अच्छे सांचे में डालना चाहेंगे उतनी अच्छी प्रतिभा का निर्माण कर सकते है। ये अबोध बच्चे है इनको सहेजना हम तीनों माता-पिता एवं गुरुओं का परम कर्तव्य है। इसमें हमें बड़ी कुशलता और निपुणता के साथ उनके भविष्य को संवारना होगा”।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य एवं प्री प्राइमरी कक्षाओं के शिक्षक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal